गढ़वा, अगस्त 21 -- गढवा। जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए मोटरयान निरीक्षक सुनील राम के नेतृत्व में बुधवार को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने आए हुए कैंडिडेट को पुलिस लाइन ग्राउंड में ड्राइविंग टेस्ट लिया गया। साथ ही सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का अनुपालन के प्रति जागरूक किया। हीट एंड रन एवं गुड सेमिरिथन योजना के बारे में भी जागरूक किया। उन्हें बताया गया कि सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें। सभी लोगों के बीच रोड सेफ्टी हैण्डबुक और रोड सेफ्टी पम्पलेट का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान मोटरयान निरीक्षक पदाधिकारी सुनील राम व सड़क सुरक्षा प्रबंधक सजय बैठा उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...