चम्पावत, नवम्बर 7 -- लोहाघाट। ग्रामीणों ने बगोटी-गंगेश्वर सड़क शहीद हरी सिंह पुजारी के नाम पर करने की मांग की है। इस संबंध में बीडीसी सदस्य अनीता पांडेय ने सीएम धामी को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा कि सड़क सीमांत बगोटी गांव तक बनी हुई है। इसे गंगेश्वर खेत गांव तक बनाने का प्रस्ताव है। कहा कि सड़क बनने से पंचेश्वर तक की दूरी 45 किमी से घटकर पांच किमी रह जाएगी। इससे डुंगरालेटी, मजपीपल, बगोटी, मडलक पांडेय, गुरेली, डुमडाई, टुनकांडे, सेलपेडू के लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने सड़क विस्तारित और शहीद के नाम पर करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...