देवरिया, अप्रैल 14 -- देवरिया, हिटी। शहर के उमानगर वार्ड नं. 14 के वार्ड वासियों ने डीएम को पत्रक भेजकर वार्ड में टूटी हुई सड़क के निर्माण की मांग की है। पत्रक में उन्होने कहा है कि सड़क पर बने गड्ढे में शौचालय व नाली का पानी इक्कठा हो जाने से लोगों को जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड के लोगों ने स्पीड पोस्ट कर डीएम को पत्रक भेजा है। उमानगर वार्ड नं.-14 के लोगों ने पत्रक में कहा है कि मोहल्ले में सड़क टूट कर गड्ढे में तब्दील हो गयी है। नाली और शैचालय का पानी सड़क पर इकठ्ठा हो रहा है, जिससे आने- जाने में लोगों को कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है। नाली के पानी से उठ रही दुर्गंध से आस-पास के लोगों का जीना मोहाल हो गया है, गन्दगी से संक्रामक बिमारियों के फैलने का भी खतरा बना रह रहा है। मोहल्ले में उमानगर विद्या मंदिर स्कूल...