मुजफ्फरपुर, मई 2 -- मुजफ्फरपुर, वसं। वार्ड स्तर पर सड़क व नाला निर्माण का एस्टीमेट फाइनल हो गया है। इसमें निगम के सभी 49 वार्डों से जुड़ीं योजनाएं शामिल हैं। कुल 41 वार्डों में 20 से 25 लाख के बीच के प्रोजेक्ट पर काम होंगे। अन्य आठ वार्डों में 20 लाख से कम की परियोजनाएं हैं। 10 वार्डों में पेवर ब्लॉक से सड़कें बनेंगी। अन्य वार्डों में पीसीसी सड़क व आरसीसी नाले का निर्माण होगा। इससे जुड़ी योजना को पूर्व में ही निगम बोर्ड से स्वीकृति मिल चुकी है। मेयर निर्मला साहू ने संबंधित प्रोजेक्ट में टेंडर जारी करने को लेकर नगर आयुक्त को निर्देशित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...