चम्पावत, फरवरी 25 -- टनकपुर। टनकपुर में सड़क में पानी बहने से लोग परेशान हैं। लोगों ने जल संस्थान से समस्या का समाधान करने की मांग की है। मंगलवार को वार्ड सात के सभासद चर्चित शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने जल संस्थान के जेई विपिन कलौनी को ज्ञापन दिया। कहा कि उनके वार्ड में बनी सड़क के पास बीते 20 दिनों से पानी सड़क में बह रहा है। जिससे लोगों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि पानी लीकेज होने से यह समस्या आ रही है। उन्होंने लीकेज पाइप लाइन ठीक करने की मांग की है। यहां हीमा देवी, सलमान अंसारी, समीर अहमद आदि रहे। जेई कलौनी ने बताया कि शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जाएगा। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...