पीलीभीत, मार्च 12 -- होली के त्योहार से पूर्व सही कराई जा रही बरखेडा के मुडिया हुलास व कटवारा के बीच में प्रांतीय खंड एक की सड़क गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए वायरल हो गई। नाराज ग्रामीणों ने सड़क के मरम्मत कार्य को रुकवा दिया। साथ ही विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। अवर अभियंता शैलेंद्र कुमार सिंह ने मामले की जानकारी अधिशासी अभियंता को दी है। बरखेड़ा के अंतर्गत कटवारा के पास एक किमी. की सड़क पर मरम्मत कार्य किया जा रहा है। सुबह के वक्त धूल के ऊपर ही निर्माण कराए जाने की जानकारी पर आसपास के ग्रामीण आ गए और काम रुकवा दिया। इसके बाद वीडियो बना कर वायरल कर दिया। कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए नाराजगी व विरोध जताया गया। जानकारी पर पहुंचे अवर अभियंता शैलेंद्र कुमार सिंह से ग्रामीणों ने विरोध जताया। पूरा मामला अधिशासी अभियंता एसके जैन के पास पहु...