कटिहार, जनवरी 25 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत छोटा रघुनाथपुर से दक्षिणी करीमुल्लापुर तक बनी सड़क की मरम्मत के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई है। उक्त सड़क का मरम्मत कार्य चार दिन पूर्व ही कराया गया है। मालूम हो कि बाढ़ के दौरान छोटा रघुनाथपुर से गोलाघाट तक सड़क कई स्थानों पर गड्ढों में तब्दील हो गई थी, बावजूद इसके मरम्मत कार्य मात्र औपचारिकता बनकर रह गया। इस संबंध में मुखिया जयप्रकाश यादव ने बताया कि सड़क की मरम्मत सही ढंग से नहीं की गई है। छोटे-छोटे गड्ढों पर केवल पिच डालकर लीपापोती की गई है, जबकि बड़े गड्ढों को जस-का-तस छोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में तिलोकी डारा एवं जलेबी टोला के समीप जर्जर सड़क पर निजी खर्च से मिट्टी डालकर अस्थायी रूप से आवागमन योग्य बनाया गया था, लेकिन आज तक न तो उसकी स्थाय...