बलिया, सितम्बर 12 -- लालगंज। क्षेत्र के मुरारपट्टी से सत्तीघाट भूसौला की प्रमुख संपर्क मार्ग सड़क लंबे समय से बदहाल है। आलम यह है कि इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढा बन गये हैं, जिस पर बरसात के बाद पानी जमा हो गया है। इसके कारण आवागमन में हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है। वहीं आए दिन अनजान लोग गिरकर चोटिल होते हैं। इस मार्ग से रोज हजारों लोग पैदल, साइकिल, बाइक के साथ अन्य वाहनों से आवागमन करते हैं। ट्रैक्टर आदि तो किसी तरह पार हो जाते हैं, लेकिन छोटे वाहनों को आवागमन में बेहद परेशानी होती है। ग्रामीणों ने इस ओर विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क मरम्मत कराये जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...