गंगापार, जुलाई 4 -- विकास खंड जसरा अंतर्गत ग्राम पंचायत सेहुड़ा में बांदा हाईवे से रघुवीरपुर तक जाने वाली सड़क बरसात में तालाब बन गई है। इससे ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क का नामोनिशान मिट गया है। बरसात के महीने में सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर कर सड़क पर फैल गया है। इससे सड़क का नामोनिशान नहीं बचा है। इससे पढ़ने के लिए आने जाने वाले नौनिहाल परेशान होते है। बाइक वाले अक्सर गिरते हैं। कोई बड़ी अनहोनी घटना होने की संभावना बनी रहती है । इसकी शिकायत कई बार एसडीम बारा को दी गई है किन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...