सीवान, जुलाई 30 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के गोपालगंज रोड स्थित टेलीफोन एक्सचेंज, बीआरसी मोड, जामो चौक सुराहिया मस्जिद, नगर पंचायत कार्यालय के बगल में, पुरानी बाजार, खानपुर, जामो चौक सहित अन्य चौक चौराहे सहित सड़क पर जल जमाव से सड़क नाले में तब्दील हो चुका है। इतना ही नहीं जल जमाव हुए जगहों पर सड़क भी टूट चुका है जो आए दिन मुसीबत बनता नजर आ रहा है अनेकों बार तो बाहर के लोग सड़क को समझते समझते गिर चुके हैं। सड़को और चौक चौराहे पर जल जमाव होने से इसकी खामियाजा बड़हरिया आने वाले महिला पुरुष को भुगतना पड़ रहा है। यह समस्या स्थायी बन गई है। जल जमाव से कचड़े को सड़ने से बदबू निकलने से बीमारी फैलने की संभावना बनी हुई है। सबसे अधिक परेशानी स्कूल और कोचिंग जाने वाले छात्रों को भुगतना पड़ता है। गंदे पानी और कीचड़ से गुजरने से उसके ...