आगरा, अगस्त 30 -- सड़क पर बने अतिक्रमण को लेकर नगर निगम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। मारुति स्टेट सुभाष नगर की तीस फीट चौड़ी सड़क पर दस फीट चौड़ा और तीस फीट लंबा चबूतरा बनाकर कब्जा कर लिया गया था, जिसे नगर निगम प्रवर्तन दल ने जेसीबी से ध्वस्त कर रास्ता पूरी तरह खाली करा दिया। स्थानीय निवासी प्रताप गिडवानी ने नगर निगम को लिखित शिकायत दी थी कि उनके पड़ोसी पुनीत मोहन और मनोज श्रीवास्तव ने सड़क पर चबूतरा बना लिया है, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने निर्देश पर जेडएसओ चंद्र पाल के नेतृत्व में प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचा और जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटवा दिया। कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध और हंगामा करने की भी कोशिश की, लेकिन निगम प्रशासन की सख्ती के आगे उनके इरादे नाकाम रहे। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि श...