पलामू, मई 18 -- सतबरवा। पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड के सुदूरवर्ती पीएमश्री सोहडीखास प्लस-2 उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने सीओ और उप प्रमुख से विद्यालय परिसर में शुक्रवार को आग्रह किया कि सड़क बनवा दिया जाए। छात्रों ने यहां तक कह डाला कि गांव में कुछ सामंती प्रवृत्ति के लोग हैं जो सड़क बनना नहीं दे रहे हैं। सीओ सह बीडीओ कृष्ण मुरारी तिर्की ने कहा कि 20 मई को विद्यालय जाने के रास्ता में जिन लोगों ने अवैध तरीके से एंक्रोचमेंट करके रखा था उसे हटाया जा चुका है। 16 मई को स्कूल के करीब तक सड़क बना दिया गया है, मात्र 80 फीट खेत से होकर सड़क विद्यालय तक पहुंचाना है। उप प्रमुख कामाख्या नारायण यादव ने कहा कि करीब आठ दशक बाद सड़क बन जाने से स्कूल तक पहुंचने में छात्रों के साथ शिक्षक और अभिभावकों को पहुंचने में आसान होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...