मुजफ्फरपुर, जनवरी 25 -- औराई। भदई पंचायत के डकरामा गांव जाने वाली सड़क बनने के एक माह बाद ही उखड़ने लगी। इस संबंध में औराई के सांसद प्रतिनिधि सुभाष कुमार शर्मा ने स्थानीय प्रशासन समेत मुख्यमंत्री को आवेदन दिया है। बताया कि सड़क बनने के 20 दिन बाद कई जगहों पर उखड़ गई। निर्माण कार्य में पूरी तरह से अनियमितता बरती गई है। प्रशासन से शिकायत की गई, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। एक किलोमीटर सड़क में 20 जगहों पर ब्रेकर बनाने से आये दिन हादसे होते रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...