श्रावस्ती, फरवरी 2 -- गिरंटबाजार। जमुनहा विकास क्षेत्र के हरदत्त नगर गिरंट स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने आरसीसी सड़क बदहाल हो चुकी है। साथ ही सड़क पर जलभराव से लोगों को समस्या हो रही है। इसके बाद भी जिम्मेदार समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे। यह सड़क नानपारा गिरंट मुख्य मार्ग को जोड़ रही है। साथ ही इसी सड़क से हरदत्त नगर गिरंट वन क्षेत्र कार्यालय व साधन सहकारी समिति तक लोग पहुंचते हैं। पीएचसी के पास पुरानी नाली बनी हुई थी जो पूरी तरह से पट चुकी है और नाली का नामोनिशान नहीं दिख रहा है। लोगों के घरों का पानी सड़क पर भरता है। इससे सड़क भी बदहाल हो रही है। जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे। लोगों ने उच्चीकृत करते हुए नई सड़क बनाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...