गाजीपुर, अक्टूबर 13 -- पतार। क्षेत्र के करीमुद्दीनपुर गांव के पास से गुजर रहे बक्सर-बिहार को जोड़ने वाली निर्माणाधीन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे गांव के पूर्वी छोर को जोड़ने वाली पीडब्ल्यूडी सड़क को बंद किए जाने के विरोध में रविवार को ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। विवाद उस समय गहराया जब एक्सप्रेसवे निर्माण से जुड़ी कार्यदाई संस्था ने पीडब्ल्यूडी की सड़क पर मिट्टी डालकर मार्ग बंद करने का प्रयास किया। जैसे ही इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली, बड़ी संख्या में गांव की महिलाओं और पुरुषों ने मौके पर पहुंचकर कार्य को रुकवा दिया और धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का आरोप था कि पूर्व में विभाग ने आश्वासन दिया था कि इस मार्ग को बंद नहीं किया जाएगा, लेकिन अब बिना पूर्व सूचना के इसे बंद किया जा रहा है, जो सरासर मनमानी है। ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क करीमुद्दीन...