श्रावस्ती, जून 23 -- इकौना। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम सोनरई निवासी बुधराम यादव (32) पुत्र बच्चूलाल ने अपने घर की महिला की तबियत खराब होने पर उसे इकौना में एक निजी अस्पताल में भर्ती करा रखा था। रविवार देर रात लघुशंका करने के लिए बुधराम सड़क पार कर रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीररूप से घायल हो गया। जिसे एम्बुलेंस से सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...