अयोध्या, नवम्बर 16 -- बीकापुर। बीकापुर क्षेत्र के दशरथपुर के निकट मंगलवार दोपहर संदीप तिवारी सड़क पार करते समय तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सहायता से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताते हैं कि युवक सड़क पार कर रहा था तभी अचानक सामने से आ रहे वाहन ने उसे टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एम्बुलेंस से लेकर अस्पताल पहुंचाया। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...