उरई, नवम्बर 20 -- उरई। सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत गुरुवार को डिवाइन मर्सी स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी यातायात अर्चना सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन राजेश कुमार वर्मा, यातायात प्रभारी वीर बहादुर सिंह ने छात्रों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। एआरटीओ प्रवर्तन राजेश कुमार वर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट जीवनरक्षक कवच हैं। इनके बिना वाहन चलाना अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डालना है। उन्होंने सड़क पर चलते समय सतर्कता, संयम और नियमों के पालन को अत्यंत आवश्यक बताया।क्षेत्राधिकारी यातायात अर्चना सिंह ने सडक सुरक्षा के साथ-साथ छात्रों को साइबर सुरक्षा से भी अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने सड़क सुरक्षा से संबंधित पोस्टर प्रदर्शित कर यातायात नियम पाल...