कुशीनगर, जून 18 -- कुशीनगर। निज संवाददाता हाटा ब्लाक के कुरमौटा-नरकटिया मार्ग पर कुरमौटा गांव के खजुरिया नहर के समीप बीच सड़क में बरसात होने के बाद हुये जल जमाव के चलते राहगीर परेशान हैं। दर्जनों गावों के लोगों के आने जाने का यह मार्ग है। जल जमाव होने पैदल, साइकिल, दो पहिया वाहन यात्रियों को यात्रा करने में परेशानी हो रही है। ग्रामीण व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कुमार सिंह, अशोक सिंह, अवधेश सिंह, विशाल यादव, महंत जायसवाल, आसीन अंसारी, सत्येंद्र सिंह, सतेंद्र जायसवाल, रजनीश सिंह, विष्णु सिंह आदि ने विरोध जताकर जलजमाव से निजात दिलाने की मांग की है। उनका कहना है कि जल जमाव होने से लोगों को पानी के रास्ते आना जाना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...