कुशीनगर, जुलाई 30 -- कुशीनगर। फाजिलनगर क्षेत्र के इंटर कालेज जौरा बाजार को जाने वाली सड़क पर बरसात का पानी लग जाने से लगभग 15 दिनों से सड़क पर गंदा पानी इकट्ठा हो गया है। पानी का निकासी नहीं होने से स्कूली बच्चे पानी से ही निकलने को मजबूर है। पानी इकट्ठा हो जाने से सड़क पर गंदगी फैल गई है। दुर्गंध होने से स्कूली बच्चे चेहरे पर कपड़ा लगाकर स्कूल आ जा रहे हैं। पानी लगी सड़क पर प्रति दिन दर्जनों बच्चे गिरते रहते हैं। इंटर कालेज में लगभग 2500 छात्र अध्ययनरत हैं। सड़क पर गंदे पानी की दुर्गंध आती है, जिससे बच्चों का आना जाना मुश्किल हो गया है। अत्यधिक मच्छरों के पनपने से बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है। यहां नाली न होने की वजह से सड़क पर कीचड़ फैला रहता है। पहले पानी मेन रोड से निकल कर खेतों में चला जाता था। वर्तमान समय में मेन रोड काफी ...