बिजनौर, फरवरी 20 -- सड़क पर अचानक जंगली हाथी के आने से अफरा तफरी मच गई। हाथी की मौजूदगी से कुछ देर के लिए सड़क पर राहगीरों की आवाजाही ठप्प हो गई। अफजलगढ़ की ग्राम पंचायत इस्लामनगर में जंगल से निकलकर एक हाथी मुख्य सड़क पर आ गया। हाथी के सड़क पर आने से कुछ देर के लिए राहगीरों की आवाजाही पूरी तरह ठप्प हो गई। पुराना कालागढ़ स्थित लकड़घाट के समीप हाथी को सड़क पर खड़ा देख लोगों की सांसें थम गई। हाथी काफी देर तक वन विभाग की चेक पोस्ट के समीप सड़क पर डटा रहा‌। वन विभाग के चेक पोस्ट पर हर समय विभागीय कर्मचारी तैनात रहते हैं। हाथी को देखकर लोग रूक गए तथा सड़क के दोनों ओर भीड़ एकत्र हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने शोर शराबा करके हाथी को खदेड़ना का प्रयास किया। लेकिन शोर शराबे से गुस्साए हाथी ने बैरियर के पास लगे छोटे बैरियर को पैर मार कर नीचे गिरा दिय...