गंगापार, सितम्बर 17 -- करछना-जारी मार्ग पर सड़क को खेल का मैदान समझकर स्टंटबाजी करना एक युवक को महंगा पड़ गया। वायरल वीडियो में बरसवल निवासी गुलाब कुमार प्रजापति बाइक पर हैंडल छोड़कर खतरनाक करतब करता नजर आया। यह करतब उसकी जान के साथ-साथ आमजन और बच्चों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा था। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत वीडियो सहित पुलिस को सौंपी। थाना प्रभारी कौंधियारा कुलदीप शर्मा और उपनिरीक्षक अभय यादव के नेतृत्व में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही युवक को गिरफ्तार कर चालान व कड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी लापरवाही करने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भारी जुर्माना और कठोर दंड दिया जाएगा। गंभीर पहलू यह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज़ की होड़ में डाला गया, जो युवाओं को गलत दिशा में प्रेरित करता है। ब...