विकासनगर, जुलाई 14 -- सिंघनीवाला में सड़क पर सरेआम गुंडई कर लोगों को परेशान कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ शांतिभंग के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सिंघनीवाला में एक व्यक्ति सड़क पर सरेआम आने-जाने वाले लोगों के साथ लड़ाई-झगड़ा कर रहा है। आने-जाने वाले लोगों को वह परेशान कर रहा है। साथ ही लोगों के साथ मारपीट भी कर रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को समझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन वह नहीं माना। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान आसिफ निवासी सिंघनीवाला सहसपुर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ शांतिभंग के आरोप में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...