सीतापुर, अक्टूबर 13 -- सीतापुर, संवाददाता। महोली के बढ़ैया में शनिवार रात पीट-पीट कर हत्या के विरोध में परिवार वालों ने रविवार को ग्रामीणों के साथ एकजुट होकर महोली- हरगावं रोड पर शव रखकर प्रदर्शन किया। कुछ ही देर में सड़क पर वाहनों की कतार लग गई। पुलिस टीम ने प्रदर्शनकारियों को समझाने- बुझाने का प्रयास किया पर वह मानने को तैयार नहीं थे। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी नागेन्द्र चौबे ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाकर प्रदर्शन समाप्त करवाया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही। महोली के बढ़ैया गांव निवासी कौशल किशोर (52) का अपने चचेरे भाई शिवनाथ, राकेश, युगांश, राजेश व गुड्डी से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों को अक्सर रास्ते को लेकर विवाद होता रहता था। शनिवार देर शाम को ...