मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अहियापुर थाने के झपहां में सड़क पर लावारिस मिली गाड़ी से 158 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। इसको लेकर गाड़ी चालक व मालिक के खिलाफ अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि दारोगा अरविंद कुमार गश्त पर जमालाबाद में थे। उन्हें सूचना मिली कि झपहां में सड़क किनारे सफेद रंग की एक गाड़ी लावारिस हालत में खड़ी है। अरिवंद कुमार जांच के लिए मौके पर पहुंचे तो गाड़ी के अंदर शराब मिली। दारोगा के प्रतिवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...