विकासनगर, सितम्बर 22 -- ध्वैरा खादर में खुलेआम सड़क पर झगड़ा कर रहे दो भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों को एसडीएम कालसी के समक्ष पेश किया गया। जहां से दोनों को निजी मुचलकों पर छोड़ दिया गया। थानाध्यक्ष कालसी दीपक धारीवाल ने बताया कि मुकेश और आलम पुत्रगण नंदूराम, निवासी ध्वैरा खादर कालसी सड़क पर सरेआम लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। जिसके बाद शांति व्यवस्था बनाने के लिए दोनों को हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद दोनों को एसडीएम कालसी के समक्ष पेश किया गया। जहां से दोनों को निजी मुचलकों पर रिहा कर दिया। बताया कि दोनों भाइयों में पारिवारिक विवाद चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...