लखनऊ, सितम्बर 21 -- निगोहां के बाबूखेड़ा, बीरसिंह और भंवरेश्वर मंदिर मार्ग की हालत दयनीय स्कूली बच्चे गिरकर हो रहे चोटिल, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान निगोहां, संवाददाता। निगोहां क्षेत्र के बाबूखेड़ा से बीरसिंहपुर और भंवरेश्वर महादेव मंदिर को जोड़ने वाले मार्ग की हालत बेहद खराब हो गई है। लगभग 1500 मीटर लंबे इस जर्जर मार्ग पर कभी खड़ंजा लगा था, जो अब टूटी ईंटों और मलबे में तब्दील हो चुका है। गांव के बुज़ुर्ग बताते हैं इस मार्ग से स्कूली बच्चे, छात्र, किसान और श्रद्धालु रोजाना गुजरते हैं, लेकिन उखड़े ईंटों और गहरे गड्ढों के बीच जान हथेली पर लेकर सभी सड़क पर चलने को मजबूर हैं। गांवों के लिए यह मार्ग मुख्य संपर्क साधन है, लेकिन अब यह परेशानी का सबब बन चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि आये दिन बाइक और साइकिल सवार गिरकर चोटिल होते हैं। मजबूरी में ल...