पलामू, जनवरी 25 -- विश्रामपर। पलामू जिले के उंटारी रोड के मुरमा कला में स्व ब्रजेश सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के समापन से लौट रहे सूबे के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के काफिला को अचानक मुरमा घुटघुरी पहाड़ी के पास सड़क पर रखे बोल्डर के कारण रोकना पड़ा। बोल्डर हटाने के बाद मंत्री का काफिला आगे बढ़ा। थाना प्रभारी संतोष गिरी ने बताया कि पता लगाया जा रहा कि किस मकसद से सड़क को अवरुद्ध किया गया था। पुलिस ने इस संबंध जांच शुरू कर दिया है। कुछ लोग मंत्री के विरोध में सड़क अवरुद्ध कर विरोध जताया है। जानकारी के अनुसार स्व ब्रजेश सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट में वित्त मंत्री बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। पुररस्कार वितरण के उपरांत रविवार की शाम करीब छह बजे के बाद वित्त मंत्री का काफिला मेदिनीनगर के लिए रवाना हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...