गौरीगंज, नवम्बर 28 -- भेटुआ। सुल्तानपुर-अमेठी राजमार्ग पर भेंटुआ क्षेत्र के टिकरी चौराहे के पास सड़क किनारे गिट्टी और मोरंग का ढेर लगा होने स हादसों का खतरा बढ़ गया है। फिसलन भरी सतह के कारण दोपहिया वाहन चालक आए दिन गिर रहे हैं। जबकि चारपहिया वाहन भी असंतुलित होने से बच नहीं पा रहे। स्थानीय निवासियों का कहना है कि समस्या को लेकर कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीण शिवेंद्र कुमार, अशोक कुमार, विक्रम सिंह और रोहित सिंह आदि ने प्रशासन से सड़क पर बिखरी सामग्री को तुरंत साफ करवाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...