सीवान, मई 7 -- सीवान । सफाई के दौरान नाले के स्लैब को सड़क पर रख दिया गया है। इससे बाईपास संकरा हो गया है। अब वहां से मुश्किल से एक गाड़ी ही निकल पा रही है। अगर विपरीत दिशा से कोई दूसरी गाड़ी आ जाए, तो जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। सड़क पर पड़े गीले कचरे और गंदगी के कारण लोग रास्ते से गुजरने में असुविधा महसूस कर रहे हैं। फतेहपुर के महेश पडित ने सड़क पर फैले कचरे को जल्द से जल्द हटाने की मांग की है। साथ ही नाले के स्लैब को सही स्थान पर रखने का सलाह दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...