हापुड़, सितम्बर 17 -- हापुड़। मेरठ तिराहे पर सोमवार देर शाम स्कूटी और बाइक की टक्कर हो गई। इस पर स्कूटी सवार दो युवतियों और दो युवकों ने जमकर हंगामा किया। इस बीच बाइक सवार भाग निकले। किसी तरह लोगों ने उन्हें समझाकर शांत किया। इस विवाद का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस के अनुसार सोमवार शाम नगर के मेरठ तिराहे पर स्कूटी और बाइक की टक्कर हो गई थी। इसे लेकर स्कूटी सवार दो युवक और दो युवतियों ने हंगामा कर दिया। आरोप है कि आरोपी नशे में थे। युवती और उसके साथियों ने गाली गलौज शुरू कर दी। यह देख भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने इस मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लिया गया है। युवतियों और युवकों की प...