प्रयागराज, नवम्बर 5 -- प्रयागराज, संवाददाता। सिविल लाइंस क्षेत्र में मंगलवार सुबह रायबरेली निवासी 75 वर्षीय महेंद्र श्रीवास्तव मृत मिले। पुलिस ने घरवालों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस आईं महेंद्र श्रीवास्तव की बेटी श्रुति श्रीवास्तव ने बताया कि पिता सब्जी मंडी रायबरेली में वर्मन सीड कंपनी चलाते थे। कंपनी कार्य से ही वह सोमवार को प्रयागराज आए थे। श्रुति ने यह भी बताया कि बीते 28 अक्तूबर को उनकी मां रजनी श्रीवास्तव का निधन हुआ है। परिवार उनकी क्रिया में लगा था कि पिता की भी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक महेंद्र श्रीवास्तव की मौत बीमारी से हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...