अमरोहा, जुलाई 3 -- किसी ने एलोपैथी दवा का जखीरा सड़क पर डाला और रफूचक्कर हो गया। ग्रामीणों ने देखा तो तमाम तरह की चर्चा होने लगी। मौके पर भीड़ जुट गई। सीएचसी प्रभारी ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। रहरा थाना क्षेत्र के गांव हैदलपुर व पथरा के ग्रामीण बुधवार दोपहर मार्ग से गुजर रहे थे तो उन्होंने विभिन्न प्रकार की एलोपैथी दवा के रेपर सड़क पर पड़े देखे। ग्रामीणों का माथा ठनक गया। खबर लगते ही तमाम लोग जुट गए। देखा तो दवा एक्सपायर थी। ग्रामीणों ने सोचा कि दवा किसी सरकारी अस्पताल में वितरण के लिए तो नहीं आई थी लेकिन, सामने आया कि दवा पर नॉट फोर सेल नहीं लिखा था जबकि सरकारी अस्पताल की दवा के रेपर पर इस तरह की सूचना अंकित होती है। माना गया है कि किसी निजी मेडिकल स्टोर के संचालक ने दवा को फेंका है। लेकिन, बीच सड़क पर दवा डालने का कारण समझ न...