प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 28 -- अमरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के चिलावां गांव के पास गुरुवार सुबह सड़क पर एक युवक का शव पाया गया। उसके जख्म देख लोग दूर कहीं हत्याकर शव यहां फेंकने की आशंका जताने लगे। देर शाम तक उसकी पहचान नहीं हो सकी। अमरगढ़-चिलावां मार्ग से गुजर रहे लोग सड़क के बीच में 40 साल के युवक का शव देख ठिठक गए। कुछ ही देर में वहां भीड़ लग गई। सूचना पर एसओ विजेंद्र सिंह भी पहुंच गए। देर तक प्रयास के बावजूद उसकी पहचान नहीं हो सकी। कुछ लोग उसे मजदूर तो कुछ मनोरोगी बताने लगे। करीब ही वाहन के टायर के निशान होने के कारण पुलिस दुर्घटना में मौत की आशंका जताने लगी। उसकी जेब से कपड़ा धोने का साबुन बरामद हुआ। यह साबुन इलाके में न बिकने के कारण लोग यह भी आशंका जताने लगे कि कहीं दूर उसकी हत्या कर शव यहां फेंका गया है। एसओ...