बुलंदशहर, जून 9 -- रविवार रात बीबीनगर-हापुड़ मार्ग पर अज्ञात युवक की लाश मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। सोमवार को थाने पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त हापुड़ निवासी संजय के रूप में की। बीबीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार ने बताया कि रविवार की रात धमेड़ा के पास एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया। आशंका जताई गई कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। सोमवार सुबह थाने पहुंचे परिजनों ने जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ छावनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम होशियारपुर गढ़ी निवासी संजय (38 वर्ष) के रूप में शव की शिनाख्त की। बताया कि मृतक सिंभावली के गांव हरोड़ा स्थित केनरा बैंक में चपरासी था, जो बीबीनगर में रहता था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दि...