बदायूं, नवम्बर 12 -- कुंवरगांव। मडिया-भांसी मार्ग पर श्मशान भूमि के निकट एक काला नाग सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा था। वहां से गुजर रहे राहगीरों की नजर जब घायल पड़े नाग पर पड़ी तो वे डरकर अन्य रास्ते से जाने लगे। भीड़ देख वहां से गुजर रहे नगर निवासी रामू अहेरिया ने घायल नाग की सूचना पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा को दी। विकेंद्र शर्मा ने अपनी टीम को मौके पर भेज दिया। घायल नाग को सर्प मित्र विष्णु ने रेस्क्यू कर उपचार के लिए अपने साथ ले लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...