आदित्यपुर, सितम्बर 19 -- आदित्यपुर। आरआईटी थाना क्षेत्र के बाबा कुटी रोड नंबर एस-2 में शुक्रवार तड़के स्थानीय लोगों में उस समय हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात व्यक्ति का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। सुबह-सुबह शव देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। आरआईटी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। प्राथमिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि अधिक शराब सेवन के कारण उसकी मौत हुई होगी, हालांकि पुलिस हत्या की आशंका को भी खारिज नहीं कर रही है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालने और आस- पास पूछताछ करने में जुटी है ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके। फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...