मिर्जापुर, जनवरी 28 -- मिर्जापुर। कटरा कोतवाली क्षेत्र के अनगढ़ मोहल्ले में पानी भरने को लेकर दो पक्षों में हुए मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर सोमवार को वायरल हुआ। वायरल वीडियो में दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व ईंट पत्थर चल रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध कार्रवाई की। कटरा कोतवाली अजीत कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य अभियुक्तों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...