नैनीताल, अगस्त 8 -- गरमपानी। बेतालघाट ब्लॉक के नौणा-कफुल्टा मोटरमार्ग पर व्यासी के पास सड़क पर मलबा और भारी पत्थर गिरने से आवागमन बाधित हो रहा है। इससे वाहन चालकों और स्थानीय ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से सड़क किनारे गिरे मलबे और पत्थरों को शीघ्र हटाने की मांग की है। वहीं मझेड़ा-डोबा रोड पर डोबा के समीप कॉजवे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे डोबा की ओर जाने वाले ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं। डोबा के प्रधान हरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि सड़क पर मिट्टी डालकर 'कामचलाऊ व्यवस्था की गई है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कॉजवे के क्षतिग्रस्त हिस्से की शीघ्र मरम्मत की मांग की है। ग्रामीणों ने चेताया है कि यदि जल्द मरम्मत कार्य नहीं हुआ, तो बरसात में स्थिति और गंभीर ...