गौरीगंज, मई 1 -- संग्रामपुर। क्षेत्र के ठेंगहा से बदलापुर जाने वाले मार्ग पर बने गड्ढों में घरों से निकलने वाला गंदा पानी भरा रहता है। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बाइक व साइकिल सवार कई बाद इसी गंदे पानी में गिरकर चोटिल हो जाते हैं। वहीं पैदल यात्रियों को इसी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि न तो सड़क किनारे नाली बनाई गई है और न ही सफाईकर्मी इसकी सफाई करते हैं। ग्रामीणों ने रास्ते पर भरे गंदे पानी को साफ कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...