हाथरस, मई 28 -- सड़क पर भरा बारिश का पानी, लोग परेशान हाथरस। दो दिन पहले हुई बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में अब भी पानी भरा हुआ है। आगरा-अलीगण रोड के बाईपास िस्थत प्रताप चाैराहे से इगलास राेड पर पानी भरने से राहगीर और वाहन चालकों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड रहा है। हर बार बारिश होने पर यहां पानी भर जाता है जो महीनों तक नहीं सूखता। नगर से इगलास जाने वाले मुख्य मार्ग पर प्रताप चौराहे के निकट हर बार बारिश के बाद पानी जमा हो जाता है। जो महीनों तक भरा रहता है। पानी भरने से वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को बहुत दिक्कत होती है। सड़क के दोनों ओर दुकानदारों के अतिक्रमण की वजह से पैदल निकलने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पडती है। गीली मिटटी और कीचड़ से निकलते वक्त गिरने से राहगीर चोटिल भी हुए हैं। पानी भरने से देर तक जाम लग जाता है। ...