बगहा, अक्टूबर 6 -- नरकटियागंज, हसं। नरकटियागंज - बलथर रोड में सियरही लचका के पास सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने से रविवार को आवागमन ठप रहा। रोड के ऊपर तीन फीट ऊंचा पानी बह रहा था। पानी का धार काफी तेज होने के कारण इसे पार करना मुश्किल हो रहा था। एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता नरकटियागंज से सिकटा जा रहे थे। लेकिन सियरही लचका के पास रोड पर पानी को देख वे अपनी गाड़ी लेकर वापस लौट गए। गोखुला के ग्रामीण संजय संगम, गुड्डू पटेल,विकास यादव एवं रामू महतो आदि ने बताया कि बारिश के चलते करताहा नदी का जल स्तर शनिवार की रात में बढ़ गया और नदी का पानी रोहुआ सरेही नाले के रास्ते रोड पर चढ़ गया । उन्होंने कहा कि डेढ़ साल पहले यह रोड बन रहा था तो ग्रामीणों ने सियारही लचका के पास पुल बनाने की मांग की थी। लेकिन जेई एवं विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से यहां पुल नहीं बनाय...