गिरडीह, दिसम्बर 14 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय बाजार के मोहदा मोड़ स्थित गांडेय अहिल्यापुर मुख्य सड़क पर कतिपय ग्रामीणों के द्वारा सड़क पर गंदा पानी बहाया जाता है। सड़क पर गंदा पानी बहने से आमजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त समस्या को लेकर कुछ ग्रामीणों ने गांडेय अंचलाधिकारी मो हुसैन को आवेदन देकर सड़क पर गंदा पानी के बहाव को रोकने की मांग की है। आवेदन के माध्यम से ग्रामीणों ने कहा कि मोहदा मोड़ में राजू साव, संजय साव, श्याम तुरी, बिम्पल तुरी, मोढा तुरी, बुचका तुरी समेत कई अन्य लोगों के द्वारा अपने घरों का गंदा पानी सड़क पर बहाया जा रहा है। घर का गंदा पानी सड़क पर बहाने से व्यवसाय करनेवाले आस पास के दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मना करने पर उक्त लोग गाली गलौज करते हैं तथा मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। ...