लखनऊ, अक्टूबर 12 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता कैसरबाग स्थित पुराने हाईकोर्ट के पास सड़क और फुटपाथ पर बने वकीलों के अवैध चैंबर रविवार को नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने तोड़ दिए। यह कार्रवाई स्वास्थ्य भवन से लेकर रेजीडेंसी की ओर जाने वाले मार्ग और बक्शी दीदी रोड तक फैले चैंबरों पर की गई। अभियान के दौरान करीब 40 से ज्यादा टीनशेड वाले चेंबर गिरा दिए गए। वकीलों के एक संगठन की मौजूदगी में हुई कार्रवाई नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, सड़क पर वकीलों द्वारा बनाए गए चैंबरों की शिकायत खुद वकीलों के संगठन ने की थी। उन्होंने नगर निगम से इन अवैध निर्माणों को हटाने की मांग की थी, ताकि यातायात में आ रही बाधा को दूर किया जा सके। अभियान के दौरान दो दर्जन से अधिक वरिष्ठ वकील भी मौके पर मौजूद रहे। पांच घंटे चला अभियान नगर निगम के जोनल अधिकारी ओपी सिंह और...