गौरीगंज, जुलाई 5 -- शुकुल बाजार। क्षेत्र की ग्राम पंचायत किशनी में चौराहे से प्राथमिक विद्यालय तक जाने वाला मार्ग जलजीवन मिशन के अधूरे कार्यों से बदहाल हो गया है। इंटरलॉकिंग व नालियों को तोड़कर पाइप तो डाल दी गई, लेकिन मरम्मत नहीं कराई गई। सड़क पर बने गड्ढों में कीचड़ व गंदा पानी फैला हुआ है। कई गड्ढे खुले हैं जिन पर ढक्कन तक नहीं डाला गया। इससे राहगीरों, खासकर स्कूली बच्चों को भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से रास्ता दुरुस्त कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...