गौरीगंज, जून 12 -- अमेठी। मुंशीगंज क्षेत्र के पूरे कुटरू से सरायखेमा सम्पर्क मार्ग पर बाग के सामने जलजीवन मिशन के लोगों द्वारा पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क पर गड्ढा खोदा गया था। जिसे बाद में दुरुस्त नहीं कराया गया। जिसके चलते ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। कई बार गड्ढे में दो पहिया वाहनों के पहिए फंस जाने से वाहन पलट जाते हैं। जिससे वाहन सवार चोटिल हो जाते हैं। ग्रामीणों ने सड़क पर बने गड्ढे की मरम्मत करवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...