आगरा, सितम्बर 24 -- नगर निगम प्रशासन ने बुधवार को शीतला गली में सड़क पर बनाए गए अवैध किचिन और बाथरूम को ध्वस्त करा दिया। भवन स्वामी द्वारा सड़क पर कब्जा कर निर्माण कर दिए जाने से आवागमन में लगातार बाधा उत्पन्न हो रही थी। मामले की शिकायत स्थानीय निवासी प्रणंग शर्मा ने आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद नगर निगम प्रशासन ने भवन स्वामी रज्जो को नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन निर्धारित समयावधि बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। बुधवार को जोनल अधिकारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचा। बुलडोजर से अवैध निर्माण को गिराया गया और मौके से ईंट-पत्थर सहित अन्य सामान जब्त कर लिया गया। इस कार्रवाई के दौरान निगम कर्मियों और अतिक्रमणकारियों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...