नोएडा, जुलाई 14 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी 1 और 2 टाउनशिप के बाहर ग्रीन बेल्ट व फुटपाथ पर बढ़ रही गंदगी से लोग परेशान हैं। लोगों का आरोप है कि लगातार प्राधिकरण से साफ सफाई करने की मांग की जाती है लेकिन अधिकारी सुनवाई करने के लिए तैयार नहीं है। गौर सिटी 1 के मनीष ने बताया कि टाउनशिप के अंदर विभिन्न सोसाइटी बनी हुई है, जिनमें हजारों की संख्या में लोग रहते हैं, लेकिन टाउनशिप के बाहर और अंदर सड़क पर गंदगी रहती है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। टाउनशिप के बाहर की हालत अधिक खराब है, जिससे लोगों का भर आना-जाना भी मुश्किल हो जाता है। वहीं, बरसात के दिनों में यह समस्या और अधिक बढ़ जाती है। पानी के कारण सारा गंदगी सड़क पर इधर-उधर फैल जाती है। वहीं, गौर सिटी 2 के रहने वाले दीपक ने बताया कि ग्रीन बेल्ट व फुटपाथ ...