गंगापार, सितम्बर 11 -- गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें करछना थाना क्षेत्र अंतर्गत बरदहा गांव के पास एक छात्रा से सड़क पर दिनदहाड़े ऑटो चालक ने छेड़छाड़ की। छात्रा, जो पुलिसभर्ती की तैयारी कर रही थी, ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे पीटा। घटना लोगों की नजरों के सामने हुई, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। यह स्थान करछना थाने से मात्र एक किलोमीटर दूर है। इलाके में मनचलों के हौसले बढ़े हुए हैं और पुलिस प्रशासन अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं कर पाया है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...