भागलपुर, जुलाई 30 -- सबौर नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक (आर्य टोला) और वार्ड नंबर चार के समीप सड़क पर पिछले चार दिनों से लगातार बारिश के कारण जलजमाव हो रहा है। जिससे आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। यह सड़क सबौर इंजीनियरिंग कॉलेज तक जाती है और नगर पंचायतवासियों के लिए आवागमन का प्रमुख मार्ग है। सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत कुमार झा ने बताया कि आसपास के क्षेत्र में गंगा का पानी जमा होने और निकासी न होने के कारण सड़क पर पानी बह रहा है। वहीं, एनएच 80 पर चल रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य के कारण अक्सर जाम लगता है, जिससे लोग इस वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करते हैं। उप मुख्य वार्ड पार्षद डॉ. आनंद कुमार ने कहा कि बारिश और जल निकासी की समस्या के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...